नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलि​ब्रिटीज को लेकर एक से बढ़कर एक किस्से हैं जिनमें से कई हैरान करने वाले हैं. ऐसा ही एक किस्सा अरुणोदय सिंह का है. जी हां, आज Arunoday Singh का Birthday है और इस मौके पर हम उनके जुड़ी ऐसी रोचक बातें बता रहे हैं जो काफी चौंकाने वाली हैं. हालांकि, उनका ताल्लुक राजनीतिक परिवार से रहा है, लेकिन उनके अभिनय की चर्चा हर तरफ होती है. तो आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से...

यह भी पढ़ें : नील मोहन ने सिर्फ 14 साल नौकरी की और बन गए YouTube के CEO, जानिए कैसे किया ये सब

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक

अरुणोदय सिंह का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 17 फरवरी 1983 को हुआ था. अरुणोदय का ताल्लुक राजनीतिक परिवार से हैं. वो मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं. अरूणोदय ने 2009 में 'सिकंदर' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

तमिलनाडु में की पढ़ाई

अरुणोदय की शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु के कोडइकनाल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने ब्रान्डिस यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया था. एक यह भी चौंकाने वाली है कि अरुणोदय एक्टर नहीं बनना चाहते थे. लेकिन, एक्टिंग जुनून पर मार्लो ब्रांडो की फिल्म 'वटरफ्रंट' देखने के बाद सवार हुआ था. इसके बाद अरूणोदय ने न्यूयॉर्क एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग की पढ़ाई की.

कर चुके हैं ये फिल्में

अरुणोदय 'आयशा', ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' जैसी कई बॉलीवुड मूवीज में अभिनय कर चुके हैं. आपको बता दें कि अरूणोदय ने 13 दिसंबर 2016 के दिन ली एल्टन से शादी की थी. इन दोनों की पहली मुलाकात गोवा में हुई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

यह भी पढ़ें : कितनी कमाई करते हैं बाघेश्वर धाम वाले बाबा, खुद किया इतना बड़ा खुलासा

कुत्तों की वजह से टूटी शादी

आपको बता दें कि अरूणोदय और एल्टन की शादी का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और सिर्फ 3 साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी तलाक कुत्तों की लड़ाई की वजह से हुआ था. दरअसल, ली और अरुणोदय के डॉगी के बीच लड़ाई हुई थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उन्होंने तलाक ले लिया.