/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/09/1-1631173023.jpg)
बॉलिवुड फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आईं पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। खबर है कि उनके खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है कि सबा कमर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की एक ऐतिहासिक मस्जिद पर नाचने का वीडियो शूट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबा कमर के साथ-साथ पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानती वारंट जारी किए, जो लगातार कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने से बच रहे थे। अब इस केस की सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।
बताया जा रहा है पिछले साल यानी 2020 में लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को कथित तौर पर अपवित्र करने के लिए सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ पाकिस्तानी कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, दोनों कलाकारों (सबा कमर और बिलाल सईद) ने एक डांस वीडियो शूट कर मस्जिद की पवित्रता को रौंदा था और इस हरकत से पाकिस्तान के लोगों में आक्रोश भी फैल गया था। इस मामले में पंजाब प्रांत की सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था।
हालांकि बाद में जब सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई और जान से मारने की धमकियां भी मिलीं तो सबा कमर और बिलाल सईद ने माफी मांग ली थी। बता दें कि सबा कमर ने फिल्म 'हिंदी मीडियम' में दिवंगत बॉलिवुड ऐक्टर इरफान के साथ काम किया था। वह पाकिस्तान की एक पॉप्युलर ऐक्ट्रेस हैं और वहां फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज भी कर चुकी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |