कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress general secretary Priyanka Gandhi)  ने एक और चुनावी वादा करते हुए ऐलान किया, “सरकार बनने पर झलकारी बाई जी (Jhalkari Bai ji)जैसी वीरांगनाओं के नाम पर लड़कियों के लिए (skill schools will be opened in every district for girls) हर जिले में दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे.” इससे पहले प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने की घोषणाएं की थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले दिनों इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र तैयार किया है.

गौरतलब है कि यूपी में अपनी खोई जमीन तलाश रही प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय है. चाहे वह सोनभद्र के उम्भा नरसंहार का मामला हो, हाथरस कांड (Hathras incident,) हो, आगरा या फिर लखीमपुर खीरी, प्रियंका गांधी लगातार पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती रही है. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट कर वीरांगना झलकारी बाई को नमन किया.

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर झलकारी बाई जी जैसी वीरांगनाओं के नाम पर लड़कियों के लिए हर जिले में दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे. दक्षता विद्यालयों में लड़कियों को कौशल विकास के प्रशिक्षण दिए जाएंगे. वीरांगना झलकारी बाई जी को नमन.

2022 चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किए वादे-

1- टिकटों में महिलाओं की 40 फीसद हिस्सेदारी.

2- छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी.

3- सालाना तीन मुफ्त गैस सिलिंडर.

4- महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा.

5- नए सरकारी पदों में आरक्षण प्राविधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति.

6- 1000 रुपये प्रति माह वृद्धा-विधवा पेंशन.

7- आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10000 रुपये प्रति माह मानदेय.

8- प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश में 75 दक्षता विद्यालय.