नई दिल्ली। अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी संकट में आ गए हैं। इस समय उनको एक के बाद एक कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन अब मशहूर बिजनेसमेन आनंद महिंद्रा गौतम अडानी के समर्थन में उतर चुके हैं। आनंद महिंद्रा ने इस मसले को लेकर विदेशी मीडिया को लताड़ लगाई है और चेतावनी दी है कि भारत के खिलाफ शर्त नहीं लगाएं।

भारत 2047 तक भारत कैसे बनेगा सुपरपावर, जानिए अमृत काल के पहले बजट की पूरी योजना

आनंद महिंद्रा ने किया ये ट्वीट

आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ग्लोबल मीडिया अनुमान लगा रहा है कि व्यापार क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को नाकाम कर देंगी। मैंने भूकंप, मंदी, युद्ध और आतंकवाद जैसे कई दौर देखे हैं। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि भारत के खिलाफ कभी शर्त मत लगाना।

खतरे में फंसे गौतम अडानी

आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा द्वारा यह ट्वीट ऐसे समय पर किया गया है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से गौतम अडानी और उनके अडानी ग्रुप को लगातार नुकसान हो रहा है। इसके तहत पहले गौतम अडानी द्वारा एफपीओ को वापस लिया गया और उसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर मार्केट में तेजी से नीचे गिरे हैं। इस वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के 108 बिलियन डॉलर कम हो चुके हैं। वहीं, इतना ही नहीं बल्कि गौतम अडानी दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की टॉप 20 की लिस्ट से भी बाहर हो गए हो गए हैं।

Gautam Adani को हिंडनबर्ग ने कैसे हिलाया, जानिए कौन है इसका मालिक और कैसे काम करती है कंपनी

अडानी ने दिया ये जवाब

गौतम अडाणी ने अपने ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट के बीच चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कंपनी की बुनियाद मजबूत है। उनका बही-खाता ठोस और परिसम्पत्तियां मजबूत हैं। उनका कर पूर्व आय का स्तर और नकदी प्रवाह काफी मजबूत रहा है तथा लोन चुकाने का हमारा रिकॉर्ड बेदाग है।