/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/28/dailynews-1638077160.jpg)
कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद जहां देश—दुनिया में हड़कंप मच गया है वहीं मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटोें में नए 21 केस मिले हैं. यह तीन महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में आज एक अहम बैठक भी बुलाई गई है.
शनिवार को नए केसों ने पिछले तीन माह का रिकार्ड तोड़ दिया. 24 घंटे में 21 नए मरीज मिले जिनमें इंदौर में 10, भोपाल में 7, रायसेन में 3 और जबलपुर में 1 मरीज मिला है. 11 दिन में 137 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना के नए वेरिएंट पर सरकार ने अलर्ट जारी किया है. कलेक्टरों से कहा गया है कि विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों की चिकित्सकीय जांच कराई जाए.
किसी में भी संक्रमण के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूचित करने को कहा गया है. इसको लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने एक अहम बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव व डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि एनसीडीसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट में म्यूटेशन संख्या अधिक है. इसलिए इंटरनेशनल यात्रियों के साथ उनके संपर्क में आनेवाले लोगों की भी स्क्रीनिंग, परीक्षण नियमित सेंटीनल के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जीनोम सीक्वेसिंग के सेंपल भेजने की त्रिस्तरीय रणनीति पर काम करने को कहा गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |