नई दिल्ली। आज के समय में आए दिन आपको हवाई जहाज से जुड़ी कुछ न कुछ खबर जरूर सुनने व पढ़ने को मिल जाती है. ये खबर चाहे फाइटर जेट की हो या फिर यात्री विमान की हो. हवाई जहाज को लेकर हर किसी के मन कई तरह के सवाल आते हैं जिनके उनका आकार, लग्जरी सुविधाए, पावर, रफ्तार, ताकत आदि. साथ ही एक सवाल यह भी उठता है कि हवाई जहाज कितना तेल खाता है यानि हवाई जहाज का माइलेज कितना होता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इस बारे में सबकुछ. तो जानिए...

ये भी पढ़ेंः असम राइफल्स के जवानों के साथ एनएससीएन (आईएम) की झड़प

हालांकि, हवाई जहाज के माइलेज के बारे में जवाब देना कठिन होने का मुख्य कारण "औसत यात्री हवाई जहाज" की परिभाषा है. इसका जवाब देना मुश्किल होने का यह भी कारण है कि मौजूदा परिस्थितियों के बेस पर ईंधन की खपत में बड़े बदलाव हैं. जैसे विमान का वजन, विमान की ऊंचाई और मौसम की स्थिति आदि.

अगर आपको किमी/लीटर में हवाई जहाज का माइलेज जानना है तो जिस गति को देखकर समझ में आता है, वह ग्राउंडस्पीड है. एक B737 हवाई जहाज में आमतौर पर प्रति इंजन 20 लीटर प्रति मिनट फ्यूल लगता है. यानी हवाई जहाज के दोनों इंजन 40 लीटर प्रति मिनट फ्यूल जलाते हैं. हवाई जहाज की स्पीड आमतौर पर लगभग 900 किमी प्रति घंटा होती है. इस तरह से कैल्कुलेशन करें तो प्रति घंटे 2400 लीटर ईंधन खर्च होता है. एक घंटे में तय की गई दूरी = 900 किमी. तो हर किमी के लिए 2.6 लीटर पेट्रोल जलता है. इसको दूसरे शब्दों में समझें तो यह 384 मीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. ऐसे हवाई जहाज में 189 पैसेंजर्स की क्षमता होती है. अग ऊंचाई पर ईंधन की खपत को देखा जाए तो यह थोड़ा भ्रामक है. टेकऑफ करते समय विमान काफी ज्यादा ईंधन खर्च करते हैं, लेकिन ठीक इसके उलट उतरने के दौरान इंजन कम फ्यूल जलाते हैं. 

ये भी पढ़ेंः आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 1 फरवरी को डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई जहाज के ईंधन को विमान टर्बाइन ईंधन (ATF) कहा जाता है. हवाई जहाज में उनके ईंजन के प्रकार आधार पर यह तय होता कि उनमें किस तरह के फ्यूल का इस्तेमाल किया जाएगा. आमतौर पर ​इन विमानों में दो तरह के ईंधन का यूज किया जाता है. ये ईंधन– जेट ईंधन और एविगैस हैं. जेट ईंधन को जेट इंजन को पावर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, एविगैस का इस्तेमाल छोटे टर्बोप्रॉप विमानों में इंजन पिस्टन को ड्राइव करने के लिए किया जाता है.