/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/05/dailynews-1641361876.jpg)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से समाजवादी पार्टी के नेता और सपा से महाराष्ट्र प्रभारी अबु असिम आजमी (Abu Azmi) ने दावा किया है कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक मुस्लिम महिला के कहने पर राजा भईया (Raja Bhaiya) से उनका मंत्रालय छीना था. दरअसल, अबु आजमी मंगलवार को उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा के गंजमुरादाबाद में सपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन रैली (Parivartan Rally) के दौरान संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया देख रही है. राजा भइया नाम के एक पावरफुल मंत्री को अखिलेश यादव ने एक बेवा की आवाज पर, एक मुस्लिम महिला की आवाज पर मंत्री पद से हटा दिया. अपने आईपीएस अफसर की इन्क्वायरी बैठा दी.
अबु आजमी ने यह भी कहा कि वह अखिलेश के पास गए थे. यहां एक गरीब आदमी उनके साथ फोटो खिंचाने की जिद करने लगा. अखिलेश ने उनके साथ फोटो खिंचाई. बसपा का क्या कोई कार्यकर्ता मायावती (Maywati) के साथ फोटो खिंचा सकता है? बिल्कुल नहीं. अबु आजमी का कहना है कि बीएसपी (BSP) में लोग लीडर नहीं चपरासी बनने जाते हैं.
गांधी जी को मारने का इल्जाम मुसलमान पर लगा जाता: अबु आजमी
अबु आजमी ने कहा कि गांधी को मारते समय गोडसे ने टोपी कुर्ता पहन लिया था. वह तो पूना के लीडर ने पकड़ा. उसको बताया कि ये तो नाथूराम गोडसे हैं, मुसलमान नहीं हैं. अगर वह भाग गया होता तो मुसलमान बहुत बड़ा गद्दार कहा जाता कि गांधी जी को मारने वाला कोई मुसलमान है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |