कोरोना देश में खौफनाक रफ्तार पकड़ चुका है. कोविड के मामले हर दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच एयर इंडिया की इटली-अमृतसर फ्लाइट (Air India's Italy-Amritsar flight)  में करीब  125 पैसेंजर्स कोविड कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)  पाए गए हैं. यह सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने दी है.

जानकारी के मुताबिक यात्री पंजाब के ही हैं. यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया. उनका आरोप है कि उन्हें जानबूझकर पॉजिटिव बताया गया है. यात्रियों ने कहा कि उन्होंने इटली से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं और 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं.  

भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन (Omicron) के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है. ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 90,928 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,286 हो गई है. करीब दो सौ दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले, पिछले वर्ष 10 जून को संक्रमण के 91,702 मामले सामने आए थे.