/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/01/dailynews-1641018381.jpg)
जम्मू कश्मीर में नए वर्ष पर वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi temple) में परिसर में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में करीब 20 अन्य घायल हो गए है। पुलिस सहित सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन (Darshan of Mata Vaishno Devi) करने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी।
फिलहाल भगदड़ मचने की वजह से यात्रा को रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, किसी बात पर बहस को लेकर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को धक्का दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई। वहीं, मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए।
पीएम मोदी, अमित शाह, उपराज्यपाल ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ से हुई जन हानि पर गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता की हैं।
मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा
पीएमओ ने भगदड़ में जान गंवाने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात कर उन्हें घटना की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आज की भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एलजी मनोज सिन्हा ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
हेल्पलाइन नंबर
अधिकारियों ने शनिवार को माता वैष्णो देवी तीर्थ के भक्तों के परिवारों और दोस्तों के लिए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर: 01991-234804, 01991-234053
अन्य हेल्पलाइन नंबर:
पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182
पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295
डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष
01991245763/9419839557।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
स्थानीय मेडिकल अधिकारी डॉ. गोपाल दत्त के अनुसार, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों की कुल संख्या के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वहीं घायलों का इलाज नरायणा अस्पताल में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की पुलिस ने बताया कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। बताया जा रहा है कि रात के करीब ढ़ाई बजे भारी भीड़ के कारण धक्का-मुक्की शुरु हो गई। जिससे बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है। सोशल मीडिया पर भगदड़ के कुछ वीडियो जारी हुए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। इसके चलते बहुत से श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |