/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/14/01-1613304946.jpg)
एक जगह है मेक्सिको सिटी में, जिसे ‘जोन ऑफ साइलेंस’ के नाम से जाना जाता है। यहां होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में जानकर आपको समझ आ जाएगा कि आखिर इस जगह का नाम ‘जोन ऑफ साइलेंस’ क्यों पड़ा।
ये जगह मेक्सिको में चिहुआहुआ रेगिस्तान के नाम से जानी जाती है। इस जगह पर आते ही दुनिया के तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खुद ब खुद काम करना बंद कर देते हैं। आज तक कोई नहीं जान पाया किस वजह से यहां कोई भी रेडिया फ्रीक्वेंसी काम नहीं करती है। आखिर यहां आकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करना क्यों बंद कर देते हैं? इस रहस्यमयी जगह पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्यों फेल हो जाते हैं। इसको लेकर रिसर्च तब किया गया, जब यहां से गुजर रहा अमेरिका का एक टेस्ट रॉकेट धराशायी हो गया था।
वैज्ञानिक जब इस जगह पर पहुंचे तो वो ये देखकर हैरान रह गए कि यहां दिशा कम्पास और जीपीएस गोल-गोल घूम रहे थे। इस जगह का नाम ‘जोन ऑफ साइलेंस’ 1966 में रखा गया, जब एक तेल कंपनी यहां तेल की खोज में आई थी। कंपनी के कर्मचारियों ने जब 50 किलोमीटर में फैले इस एरिया पर रिसर्च करना शुरू किया तो वो बेहद परेशान हो गए, क्योंकि उनके सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों ने काम करना बंद कर दिया। उन्हें एक भी रेडियो सिग्नल नहीं मिल पा रहा था। इस जगह को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं। लोग इस जगह पर कुछ अजीबोगरीब होने का दावा भी करते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |