कोरोनाकाल में अधिकांश लोग जब घूमने निकलते हैं तो वे होटल ऑनलाइन ही बुक करते हैं। उत्साह में ऑनलाइन बुकिंग करते वक्त यात्री कई सारी बातों को नजरअंदाज करके होटल रूम बुक कर लेते हैं और बाद में जब वे होटल पहुंचते हैं तो उन्हें पछताना पड़ता है। कई बार ये होटलें जिन जगहों पर हमें घूमना होता है, वहां से बहुत दूर भी होती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जो सुविधाएं हम ऑनलाइन देखते हैं, वे हमें होटल पहुंचकर मिल ही नहीं पाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि होटल बुक करने से पहले चंद बातों के बारे में हम अच्छे से विचार कर लें। अगली स्लाइड्स से जानिए होटल बुक करते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान। 

कॉल जरूर करें

जरूरी नहीं है कि वेबसाइट पर जो दिख रहा हो, सब वैसा ही हो इसलिए होटल से संबंधित जो भी नंबर दिया हुआ है, एक बार उस पर कॉल कर लें। पता कर लें कि रूम का साइज जो दिख रहा है, क्या उतना ही है। जो कंबल, तकिये आदि रखे हैं, वही आप जब पहुंचेंगे तो आपको मिलेंगे। होटल के आसपास क्या-क्या मौजूद है। यह सारी जानकारी आप फोन पर बात करके ही पता कर पाएंगे। इसलिए यह काम जरूर कर लें। 

चेक इन- चेक आउट टाइम

चेक इन- चेक आउट टाइम से संबंधित जो भी पॉलिसी है, उसे एक बार अच्छे से पढ़ लें। कोशिश करें कि पता कर लें कि यदि आप एक घंटा पहले पहुंच जाते हैं या रूम खाली करने में आप थोड़ा लेट हो जाते हैं तो आपको कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कई बार यह सारी चीजें वेबसाइट पर नहीं लिखी होती हैं और होटल पहुंचने पर ऐसी परिस्थिति में आपको पूरे दिन का चार्ज देना पड़ जाता है। 

रिव्यूज जरूर पढ़ें

होटल भले ही दिखने में कितना भी अच्छा हो लेकिन उसके रेटिंग्स और रिव्यूज ठीक नहीं हैं तो आप बातों में न आएं क्योंकि हर होटल अपनी मार्केटिंग तो अच्छी करेगा ही लेकिन होटल रूम की असलियत वही लोग बता पाएंगे जो वहां पहले ठहरकर आ चुके हैं। इसलिए होटल की सर्विस से जुड़े रिव्यूज पर एक नजर जरूर घुमाएं और फिर ही होटल बुक करें। 

तुलना जरूर करें

आपको शुरुआत में ही यदि कोई उत्साहित करने वाला ऑफर मिल जाता है तो आप सीधा अपनी बुकिंग कन्फर्म न करें। दूसरी होटलों को भी देख लें, एक बार को आप सुविधाओं के बारे में अच्छे से सोच और समझ लें। देख लें कि आपके साथ किस तरह के लोग हैं और उन्हें किन- किन चीजों की आवश्यकता होगी और वो किस होटल में उपलब्ध हो पाएगी।