/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/08/22/bf0e8d2b-5719-4718-aa74-aa95428f5bc3-1534944968.jpeg)
स्विट्जरलैंड का नाम जेहन में आते ही बाॅलीवुड की कुछ तस्वीरे आंखों के सामने बनना शुरू हो जाती है। यहां की हसीन वादियां आैर कुछ कहानियां याद आ जाती है। याद आता है कि राहुल आैर सिमरन को यहीं मोहब्बत हुर्इ थी। इसके बाद न जाने कितने प्यार करने वालों ने इसे मोहब्बत की नगरी बना दिया। स्विट्जरलैंड पर मोहब्बत की एेसी स्टैम्प भारत में लगी है कि अकेले घूमने के बारे में सोचते ही लोगों का जवाब आता है वहां अकेले क्या करोगे शादी के बाद जाना। अब बात यह है कि क्या स्विट्जरलैंड में अकेले नहीं जाया जा सकता है।
तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि क्या स्विट्जरलैंड को अकेले घूमा जा सकता है। झील के किनारे बसे इन शहरों की खूबसूरती इनके रास्तों में है जहां सरसों के पीले फूल हरे धरातल पर एक गलीचे से नजर आते हैं। रास्ते के नजारे ऐसे, जिसे देखकर लगता कि पुराने कैलेंडर देख रहे हैं जिनमें प्रकृति की बेहद ही सुंदर तस्वीरें होती थी।
सबसे खास बात यह है कि यहां महज खूबसूरत नजारे नहीं, बल्कि अनूठा अनुभव भी है। अनुभव भाषाई मिश्रण का, अंतरराष्ट्रीयता का। दरअसल इस देश को बॉलीवुड ने सपनों के कोम्बो पैकेज के रूप में बेचा है और मानना पड़ेगा कि यहां की जमीन ने इसे भुनाया भी है। यही कारण है कि अधिकतर भारतीय जोड़े यहां हनीमून पर या गाहे-बेगाहे अपनी मोहब्बत जताने आते हैं।
बात दें कि यहां के होस्टल मालिक बताते हैं कि यूरोप एक सोलो ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन के रूप में भारत में खूब पॉपुलर हुआ है लेकिन स्विट्जरलैंड भारतीय सोलो ट्रैवलर्स की लिस्ट में अब तक जगह नहीं बना पाया है। यहां लोग अपने परिवार के साथ ही आते हैं या अधिकतर हनीमून कपल्स यहां आते हैं क्योंकि बॉलीवुड ने उन्हें यही दिखाया है।
यहां पर बर्फ से ढंके पहाड़ हैं, शिमला और मनाली की तरह, तो यहां के फार्म में घूमती तंदरुस्त गायें दिल्ली की राजनीतिक गलियारों की याद दिलाने के लिए काफी हैं। हम स्विट्जरलैंड की वादियों को कम नहीं आंक रहे हैं लेकिन यह जताना जरूर है कि बॉलीवुड के बाहर भी एक स्विट्जरलैंड है, जिसे अकेले महसूस किया जा सकता है... जहां घूमा जा सकता है और इसका बखूबी आनंद उठाया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |