देहरादून. चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में अब तक 39 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. राज्य की स्थास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने बताया कि इन सभी मौतों की वजह हाई ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी समस्याएं और माउंटेन सिकनेस (ऊंचाई से संबंधित समस्या) हैं.

यह भी पढ़े : Vaishno Devi bus attack : वैष्णो देवी बस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर हाई अलर्ट, शाह कर सकते हैं बैठक


उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा को शुरू हुए केवल 13 दिन ही हुए हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत से स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

यह भी पढ़े : Weather Forecast: तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल


जानकारी के अनुसार 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व से शुरू हुई चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की इन मौतों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है. सीएम के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़े : Horoscope 16 May 2022 : आज इन लोगों के जीवन में आएगी तरक्की, लाभ और शुभ समाचार मिलेगा


इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मंदिरों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रत्येक धाम में दर्शन के लिए निर्धारित दैनिक श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या में एक हजार की बढ़ोतरी की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सकें.