/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/20/a-1611127098.jpg)
घूमने-फिरने के शौकीन लोग जीवन में एक बार फॉरेन ट्रिप पर जाने का सपना जरूर देखते हैं। फॉरेन की टूरिस्ट डेस्टिनेशंस बेहतरीन हो सकती हैं, लेकिन भारत में प्रकृति की गोद में समाए खूबसूरत गांव भी किसी से कम नहीं हैं। जी हां, भारत में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनकी खूबसूरती के आगे विदेशी सरजमीं पर बने टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लोकप्रियता फीकी पड़ सकती है। जीवन में एक बार आपको ये गांव जरूर घूमने चाहिए।
लाचुंग, सिक्किम
तिब्बत बॉर्डर के साथ सटा लांचुग नाम का गांव सिक्कम की एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। करीब 8,858 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव में आप खुद को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच घिरा पाएंगे। ये जगह गंगटोक से करीब 118 किलोमीटर दूर है जो आपको एक लंबी यात्रा का भी आनंद देगी। यहां घूमने के लिए सेब, आड़ू, और खूबानी के खूबसूरत बाग भी हैं।
मलाना, हिमाचल प्रदेश
टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने का शौक रखने वाले किसी भी शख्स को एक बार हिमाचल प्रदेश के मलाना गांव तो जरूर जाना चाहिए। यहां के निवासियों को एलेक्जेंडर दि ग्रेट का वंशज माना जाता है, जो यहां से जुड़े किस्सों को और दिलचस्प बनाता है। शांत वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य और बड़े शहरों के शोर-शराबे से अलग ये गांव आपको जीवन के सबसे यादगार पलों की सौगात दे सकता है। खीरगंगा की अद्भुत ट्रैकिंग भी इस जगह के बेहद नजदीक है।
कसौनी, उत्तराखंड
दिल्ली से करीब सवा 400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बसा कसौनी गांव बागेश्वर जिले में कोसी और गोमती नदियों के बीच बसा हुआ है। समुद्र तल से करीब 6,075 फीट की ऊंचाई पर बसा यह गांव प्रकृति का एक बेशकीमती नमूना है। घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा यह गांव पर्यटकों के बीच बड़ा फेमस है।
तकदाह, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में मौजूद तकदाह नाम का एक छोटा सा गांव देश की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है। बड़े शहरों से दूर ये गांव प्रकृति का एक अद्भुत नजारा है। यहां की पहाड़ियां और घने जंगल ट्रैकिंग के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। यहां हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा और चाय के बागान भी टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
खिमसर, राजस्थान
उत्तर भारत के एक छोटे से गांव खिमसर को राजस्थान की धड़कन कहा जाता है। चारों ओर से थार मरुस्थल से घिरा यह गांव भी किसी लाजवाब टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है। इस जगह पर आप जीप या ऊंट पर सवार होकर डेज़र्ट सफारी का मजा ले सकते हैं। मरुस्थली इलाकों में रात के वक्त कैंपिंग का मजा ही कुछ और होता है, खिमसर में इसकी भी सुविधा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |