हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह हाइवे (Manali-Leh highway) को इस सप्ताह संभावित बर्फबारी (Snowfall on Himachal Pradesh) के कारण अधिकारियों ने रविवार को राजमार्ग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है।  मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (Manali-Leh National Highway-21) पर 18 अक्टूबर तक बर्फबारी की संभावना अधिक है।  दारचा से आगे यातायात बंद कर दिया गया है।  लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक (Tourist died due to lack of oxygen) की मौत हो गई है जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया। 

उपायुक्त लाहौल ने बताया कि बारालाचा टॉप पर करीब दो फीट बर्फ पड़ी है।  जब मौसम साफ होगा तो रोड को खोलने में 48 घंटे लगेंगे।  बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रविवार को बारिश और बर्फबारी हुई है।  रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में ताजा हिमपात हुआ है। 

 बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे (Snowfall in the Rohtang Pass) में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है।  हालांकि, अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी।  लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक की मौत हो गई है जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया।