नई दिल्ली। अगर आप भी वैष्‍णो देवी जाना चाहते हैं तो IRCTC गजब ऑफर लेकर आया है। यह इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का एक शानदार पैकेज है जिसमें आप वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज में आने जाने समेत कई सुविधाओं का लाभ रेलवे की ओर से फ्री में दिया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि आप वैष्णो देवी के साथ ही इस टूर पैकेज के तहत आसपास के मंदिरों के भीा दर्शन कर सकते हैं.

मुंह से निकली सांस सर्दी में ही क्यों बनती है भाप, वैज्ञानिक भाषा में जानिए चौंकाने वाला कारण

सिर्फ 8000 रुपये खर्च 

अगर आप IRCTC का यह टूर पैकेज लेते हैं तो आपको कम से कम 8000 रुपये खर्च करना पड़ेगा. हालांकि, इस पैकेज के तहत दी गई सुविधाओं के अलावा कुछ अन्य सुविधा का उपयोग करते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इस पैकेज में रेलवे की ओर से आपको रहने-खाने, कैब और होटल में ठहरने की सर्विस दी जा रही है.

हर सप्ताह कर सकते हैं सफर 

इस टूर पैकेज में आप प्रत्येक गुरुवार को सफर कर सकते हैं. इसमें आप माता वैष्णो देवी और कटरा घूम सकते हैं. इसमें आपको थर्ड एसी टिकट दिया जाएगा. इस टूर पैकेज की IRCTC ने ट्वीट करके पूरी जानकारी दी है जिसके तहत आप 8300 रुपये में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं.

यात्री यहां से कर सकते हैं सफर 

इस पैकेज में चलने वाली ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट वाराणसी रखी गई है. यदि आप बीच में कहीं से यह ट्रेन पकड़ते हैं तो डीबोर्डिंग प्वाइंट जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ रखे गए हैं. रेलवे के इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi रखा गया है. इस में आपको 12237/12238 नंबर वाली ट्रेन से सफर करना है. 

10 हजार के फोन में है लेकिन 1 लाख के आईफोन में नहीं ये साधारण फीचर, जानिए क्या और क्यों

पैकेज के लिए ऐसे है टिकट

यात्रियों को इस पैकेज में 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर दिया जा रहा है. इस पैकेज में टिकट बुक करते हैं तो सिंगल व्यक्ति के लिए 14270 रुपये देने होंगे. वहीं, 2 लोगों की एकसाथ बुकिंग में 9285 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. 3 लोगों के एकसाथ सफर करने के मामले में 8375 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना है. जबकि, 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए 7275 रुपये रुपये और बिना बेड के 6780 रुपये का चार्ज देना होगा.