/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/10/a-1612954725.jpg)
अगर आप धार्मिक स्थल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सस्ते में शानदार टूर पैकेज मिल सकता है। रेल टिकटिंग वेबसाइट IRCTC 10 दिन का आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC का यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो लंबे समय से कोलकाता और पुरी जाने का मन बना रहे थे। इस पैकेज में चार धार्मिक स्थलों की यात्रा को भी शामिल किया गया है। सबसे खास बात है कि यह पैकेज बेहद किफायती है।
IRCTC धार्मिक यात्रा के साथ ही कई अलग-अलग प्लान भी जारी करता है, जिससे आप होटल और टिकट बुकिंग की टेंशन के बिना आसानी से कहीं भी घूम सकते हैं। इस नए पैकेज में वाराणसी-गया-कोलकाता-पुरी की यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में चार धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के बजट ट्रिप पैकेज में एक बार पैसे देने के बाद ही आपको इन चार शहरों के मंदिरों में भी घुमाया जाएगा और सभी यात्रियों के रहने-खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। जानिए इस खास पैकेज से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।
कहां-कहां का होगा टूर
IRCTC इस पैकेज के माध्यम से लोगों को पहले वाराणसी, फिर गया और उसके बाद कोलकाता और पुरी लेकर जाएगा। इसमें वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गया में बौद्ध गया, कोलकाता में गंगासागर, पुरी में जगन्नाथ पुरी, कोणार्क मंदिर और लिंगराज मंदिर घुमाना भी शामिल है।
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत गुजरात से होगी। गुजरात से यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। ऐसे में आप राजकोट, सुरेंद्र नगर, विराग्राम, साबरमती, आनंद, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, शुजालपुर, शेहोर, विदिशा, गंज बसोदा, बीना में से किसी भी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
कितने दिन का टूर
यह टूर पैकेज 10 दिन और 9 रातों के लिए है। इसमें यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी IRCTC की ओर से दिया जाएगा। साथ ही रहने के लिए हॉल या ट्रिपल शेयरिंग रूम की व्यवस्था भी की जाएगी। यह बेहद सस्ता टूर पैकेज है।
कब से शुरू होगा
यह 10 दिवसीय यात्रा 27 फरवरी से शुरू होगी। आपको बता दें कि इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट, irctc।co.in पर जाकर कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |