त्योहारी सीजन में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसको देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा  ।  इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 82 स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे ने पूरी तरारी कर ली है । ये 82 स्‍पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग रूटों पर चालाई जाएंगी।

यह भी पढ़े : Weekly Horoscope: इन राशि वालों को मिलेंगे नौकरी में तरक्की के अवसर, जानिए सम्पूर्ण राशिफल 


अगर आप भी दुर्गा पूजा, दिवाली या दीपावली और छठ जैसे त्‍योहारों पर घर जाने के बारे में सोच रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो इन स्‍पेशल ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे ने इन 82 ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी है। यहां आपको इन ट्रेनों की लिस्‍ट और रूट के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो रेलवे की ओर से अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़े :  59 साल बाद बना नीचभंग राजयोग, इनराशि वालों को धनलाभ के साथ भाग्योदय के प्रबल आसार


दादर-बलिया स्‍पेशल ट्रेन ( 26 जोड़ी )

01025 दादर बलिया स्‍पेशल ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 3 अक्‍टूबर से चालाई जाएंगी और यह 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह दादर से 14.15 बजे चलेगी और तीसरे दिन बलिया 01.45 बजे पहुंचेगी।

वहीं 01026 स्‍पेशल ट्रेन बलिया से 15.15 बजे सप्‍ताह के बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 5 अक्‍टूबर से चलेगी और दादर टर्मिनल स्‍टेशन पर तीसरे दिन 3.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर तक संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़े : Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि का पहला दिन, आज इस समय तक कर लें घटस्थापना, जान लें शुभ मुहूर्त


कहांं कहा रुकेगी यह ट्रेनें

यह कल्याण, नासिक रोड, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा रुकेंगी। इसमें 8 स्‍लीपर क्‍लास, तीन AC-3 टीयर, एक AC-2 और 2 गार्ड बोगी को लेकर 5 जनरल सेकेंड क्‍लास डिब्‍बे शामिल है।

दादर-गोरखपुर स्‍पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन (36 सेवाएं)

01027 स्‍पेशल ट्रेन दादर से हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 1 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक चलेगी। यह दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01028 स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 3 अक्‍टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। यह गोरखपुर से 14.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े : Horoscope 26 September : आज का दिन इन राशि वालों के लिए थोड़ा कठिन , इन पर रहेगी मां दुर्गा की असीम कृपा


कहां-कहां रुकेगी ट्रेन: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर रुकेगी। इसमें 8 स्लीपर क्लास, तीन एसी-3 टियर, एक एसी-2 टियर, 5 जनरल बोगी है, जिसमें 2 गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

मुंबई नागपुर सप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन (4 सेवाएं)

01033 स्‍पेशल ट्रेन Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus स्‍टेशन से 00.20 बजे 22 अक्‍टूबर को चलेगी और 29 अक्‍टूबर को नागपुर 15.32 बजे उसी दिन पहुंचेगी।

01034 स्‍पेशल ट्रेन नागपुर से 13.30 बजे 23 अक्‍टूबर को चलेगी और 30 अक्‍टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 04.10 बजे अगले दिन पहुंचेगी।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन: दादर, थाने, कल्‍याण, नासिक रोड, मनमाद, भुसावल, मलकापुर, शीगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बादनेरा, धामानगाव और वर्धा को रुकेगी। इस स्‍पेशल ट्रेन में दो एसी-2, 8 एसी-3 टियर, 4 स्‍लीपर क्‍लास और पांच जनरल बोगी, गार्ड डिब्‍बे के साथ हैं।

मुंबई-माल्‍दा टाउन सप्‍ताहिक स्‍पेशल (4 सेवाएं)

01031 सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 11.05 बजे 17 अक्‍टूबर से चलेगी और 24 अक्‍टूबर तक चलाई जाएगी। यह माल्‍दा टाउन 00.45 बजे तीसरे दिन पहुंचेगी।

01032 स्‍पेशल ट्रेन माल्‍दा टाउन से 12.20 बजे 19 अक्‍टूबर से 26 अक्‍टूबर तक चलेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर 03.50 बजे तीसरे दिन पहुंचेगी।

कहां कहां होगा हाल्‍ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का। इसमें 2 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 स्‍लीपर क्‍लास बोगी और 5 जनरल बोकी होगी।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्‍ट सप्‍ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं)

02105 स्‍पेशल ट्रेन 19 अक्‍टूबर और 26 अक्‍टूबर तक चलाई जाएंगी। यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

02106 स्‍पेशल ट्रेन 21 अक्‍टूबर और 28 अक्‍टूबर को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन (8 सेवाएं)

01043 स्‍पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार और गुरुवार को 20 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर तक 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

01044 स्‍पेशल ट्रेन समस्तीपुर से हर सोमवार और शुक्रवार को 21 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक 23.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।