घूमने-फिरने के शौकीन लोग जीवन में एक बार फॉरेन ट्रिप पर जाने का सपना जरूर देखते हैं। फॉरेन की टूरिस्ट डेस्टिनेशंस बेहतरीन हो सकती हैं, लेकिन भारत में प्रकृति की गोद में समाए खूबसूरत गांव भी किसी से कम नहीं हैं। जी हां, भारत में दर्जनों ऐसे गांव हैं जिनकी खूबसूरती के आगे विदेशी सरजमीं पर बने टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लोकप्रियता फीकी पड़ सकती है। जीवन में एक बार आपको ये गांव जरूर घूमने चाहिए।

इडुक्की, केरल

इडुक्की केरल के पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची जगह है। यहां की खूबसूरत झीलें, वाटरफॉल और घने जंगल इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। इस गांव में आपको पेड़-पौधों कई ऐसी प्रजातियां भी मिलेंगी, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी। इडुक्की आर्क डैम के पास आप कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं। इस गांव में आने के बाद यहां के स्थानीय निवासियों के साथ ट्रेडिशनल व्यंजनों का जायका लेना बिल्कुल मत भूलिएगा।

गोकर्णा, कर्नाटक

कर्नाटक में मौजूद गोकर्णा गोवा से बेहद नजदीक एक खूबसूरत गांव है, इसलिए इसे गोवा का पड़ोसी गांव भी कहा जाता है। यह गांव एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ तीर्थयात्रियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है। कर्नाटक की सैर करने वाले इस गांव की खूबसूरती का नजारा देखना कभी नहीं भूलते हैं।

कसौल, हिमाचल प्रदेश

कसौल भी हिमाचल प्रदेश का एक बेहद खूबसूत गांव है, जहां पूरे साल टूरिस्ट का जमावड़ा रहता है। लंबी, ऊंची ट्रैकिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह बेहद शानदार है। हिप्पी संस्कृति के लिए मशहूर ये जगह बैगपैकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। मार्च से मई के बीच यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं।

माजुली, असम

असम में मौजूद माजुली दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आईलैंड है, जो ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है। 400 स्क्वेयर किलोमीटर चौड़ा यह आईलैंड एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। इस जगह के बारे में एक खास बात ये भी बताई जाती है कि यहां के कुछ मछुआरे किसी दूसरे इंसान की तुलना में अधिक समय तक अपनी सांस रोक सकते हैं। आप यहां नौका की सैर से लेकर कई खास म्यूजियम भी देखने जा सकते हैं।


मॉलीननॉन्ग, मेघालय

मेघालय का मॉलीननॉन्ग गांव प्रकृति के किसी गुप्त खजाने जैसा है। स्थानीय समुदाय और सरकार ने मिलकर इस गांव की खूबसूरती को बरकरार रखने का जिम्मा उठाया हुआ है। साल 2003 में इसे सबसे स्वच्छ गांव के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। अक्टूबर से अप्रैल के बीच यहां मौसम सबसे ज्यादा शानदार रहता है।