घने जंगलो में , प्राचीन मंदिरों, स्मारकों और संस्कृति आज भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पुराने इतिहास और परंपराओं की याद दिलाती है। इस राज्म में वह सब कुछ है जो आप छुट्टियों के दौरान देखना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विशाल वनों से घिरा हुआ एक राज्य है। यहां के मंदिर और झरनों की चर्चा हमेशा की जाती है। प्राकृतिक विविधता और अपने सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तो खास रूप से जाना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आप कहां छुट्टियां मनाने के लिए घूमने जा सकते हैं।

तीरथगढ़ फॉल्स छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक मानी जाती है। यहां आपको करीब 300 फीट की ऊँचाई से गिरते झरने की सुंदरता लुभाने वाली है। ये खूबसूरत झरना जंगल के बीच में बचा हुआ है और इसके पास में ही एक छोटा सा मंदिर तीरथगढ़ फॉल्स है। मैनपाट एक अंडरग्राउंड हिल स्टेशन है। यहां के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है, जिस कारण से इस खूबसूरत जगह पर पर्यटक कम ही जाते हैं।मैनपाट को अक्सर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शिमला और “मिनी तिब्बत” के रूप में कहा जाता है।

आपको बता दें कि चित्रकूट छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला झरना है। यहां का सूर्यस्त का नजारा पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने का काम करता है। यहां का नजारा आंखों में बस जाने वाला होता है। कुल मिलाकर चित्रकुट एक बेहद सुंदर पर्यटन स्थल है। अगर आप छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जाएं तो इसकी राजधानी रायपुर का दौरा नहीं छोड़ सकते हैं। रायपुर में मंदिरों, झीलों, कारखानों, शैक्षिक केंद्रों को आप देख सकते हैं। रायपुर घूमने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है।

डोंगरगढ़ को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का शीर्ष तीर्थस्थल माना जाता है। यहां हजारों साल पुराना माँ बम्लेश्वरी का मंदिर है। ये मंदिर लगभग 1,600 फीट की ऊँचाई पर स्थित है।दशहरा के दौरान और चैत्र (रामनवमी के दौरान) के नवरात्रों के समय मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ यहां आती है।