CWG 2018: 400 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंची हीमा दास

- भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की धावक हीमा दास ने आस्ट्रेलिया में हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
नर्इ दिल्ली।
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम की धावक हीमा दास ने आस्ट्रेलिया में हो रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने हीट-5 में 52.11 सेकेंड का समय निकाला और अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहीं।
हर हीट में से शीर्ष-4 एथलीट सेमीफाइनल में जाएंगी। दास की हीट में पहला स्थान नाइजीरिया की यिंका अजेयी को मिला जिन्होंने 51.71 सेकेंड का समय निकाला। दूसरा स्थान बोट्सवाना की क्रिस्टियन बोटलोगेट्सवे को मिला जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए 51.73 सेकेंड का समय निकाला।
बता दें कि 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में नॉर्थ ईस्ट से कुल 9 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से दो खिलाडिय़ों ने भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया। नॉर्थईस्ट के राज्यों की भारत की आबादी में हिस्सेदारी 3.7 फीसदी है, लेकिन इन राज्यों के युवा खेलों में अपनी रुचि के लिए जाने जाते हैं, खासकर मणिपुर के युवा।