गगनशक्ति युद्धाभ्यास : एयरफोर्स ने दिखाई ताकत, चीनी सीमा के पास बरसाए बम
- वायुसेना के युद्धाभ्यास गगनशक्ति के तहत चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट अडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर अत्याधुनिक सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट को उतारा गया।
ईटानगर
वायुसेना के युद्धाभ्यास गगनशक्ति के तहत चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट अडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर अत्याधुनिक सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट को उतारा गया। इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा एयरफोर्स के साहसिक प्रदर्शन को देखने के लिए पासीघाट एएलजी पर मौजूद थे।
बता दें कि आरूणाचल में पहाड़ों से घिरे पासीघाट एएलजी पर विमानों की लैंडिंग बेहद कठिन मानी जाती है, लेकिन यह देश के उत्तरी हिस्से और पूर्वोत्तर भारत में सैनिकों तथा सैन्य साजो-सामान की आवाजाही के लिहाज से बेहद अहम है। अभ्यास के दौरान एयरफोर्स के सबसे बड़े मालवाहक विमान सी- 17 ग्लोबमास्टर ने भी पासीघाट में लैंडिंग की।
अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास में करीब 600 लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर्स को मिला दें तो इस युद्धाभ्यास में करीब 1100 विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं, इनमें तेजस, सुखोई 30, मिग 29, जगुआर, मिराज-2000 सब शामिल हैं। अभ्यास का फोकस पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर कार्रवाई की तैयारी करना है। इसके साथ ही वायुसेना के लड़ाकू हेलीकॉप्टर एमआई 26 और 17 ऊंची पहाड़ी इलाकों में एक घाटी से दूसरी घाटी में सेना के जवानों को पैराड्राप करने की भी ड्रिल कर रहा है।
In a display of strength by the @IAF_MCC , Smt @nsitharaman along with Chief of Air Staff, Air Chief Marshal B S Dhanoa oversees the taking off of Su-30 aircraft from Pasighat ALG amidst the challenging terrain of Arunachal Pradesh.#GaganShakti2018 @PIB_India @SpokespersonMoD pic.twitter.com/tuMDb5KGvU
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) April 19, 2018