एपीएससी घोटाले में पांच आरोपियों को जेल, 26 और अधिकारीयों की होगी गिरफ्तारी
Daily news network Posted: 2018-04-11 13:00:16 IST
Updated: 2018-04-11 13:06:05 IST

- एपीएससी घोटाला के पांच आरोपी अधिकारीयों को यहां के विशेष कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुवाहाटी
एपीएससी घोटाला के पांच आरोपी अधिकारीयों को यहां के विशेष कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नौकरी के बदले पैसा मामले में जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने तेजपुर के डीटीओ प्रसन्नजीत घोष सहित चार अन्य अधिकारीयों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था।
जिसमें घोष के आलावा नलबाड़ी के कर निरीक्षक बर्नाली देवी, माजुली के सहायक नियोजन अधिकारी सत्यजीत सरकार, रंगिया के आबकारी निरीक्षक अभिषेक बारबोरा, 26 आईआरबीएन के डीएसपी कौशिक कलिता और ढकुवाखाना के सीओ ऋतुराज गोगोई शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रसन्नजीत घोष असम लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाल का काफी करीबी था, घोष ने नौकरी के बदले पैसा मामले में राकेश पाल के साथ अहम भूमिका निभाई है।