भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा (first Test between India and New Zealand )  रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी (Zealand's score is 129 runs without any loss)  नुकसान के 129 रन है. कीवी ओपनर Will Young 75 और Tom Latham 50 के स्कोर पर नाबाद है. इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 345 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई. 

न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 216 रन पीछे हैं. दूसरे दिन भारतीय टीम ने 57 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन एक भी विकेट नहीं चटका सके. र्हृं के दोनों खिलाडिय़ों ने बहुत ही बढिय़ा बैटिंग कर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

यंग-लाथम ने बनाया रिकॉर्ड

दिसंबर 2016 के बाद से भारत में किसी भी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी की ये पहली शतकीय साझेदारी है. इससे पहले चेन्नई टेस्ट में Alastair Cook और Keaton Jennings ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 103 रन जोड़े थे.