भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब महज कुछ दिनों का समय शेष है। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। 

पहली इनिंग में 378 रनों पर आउट होने के बाद कीवी टीम ने इंग्लिश बल्लेबाजों को 275 रनों पर ऑलआउट किया। टीम की तरफ से टिम साउदी और काइल जैमीसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मिलकर 9 विकेट अपने नाम किए। साउदी और जैमीसन के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड में ही मौजूद भारतीय बल्लेबाजों की नींद जरूर उड़ा दी होगी। 

टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 25.1 ओवर के स्पैल में महज 43 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी बार पांच से उससे ज्यादा विकेट हासिल किए। वहीं, उनका अच्छा साथ निभाया काइल जैमीसन ने, जिन्होंने 85 रन देकर तीन विकेट झटके। साउदी और जैमीसन के आगे इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम की तरफ से सिर्फ रोरी बर्न्स ही साहस दिखा पाए और उन्होंने 132 रनों की शानदार पारी खेली। साउदी ने बर्न्स को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी का अंत किया। 

भारत को 18 से 22 जून तक डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर जरूर होंगी। साउदी और जैमीसन के घातक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को कमर कसने पर जरूर मजबूर कर दिया होगा। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी में डेब्यू कर रहे डेवोन कॉनवे ने पहली इनिंग में दोहरा शतक जमाया। कॉनवे इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने, इसके साथ ही डेब्यू मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर दोहरा शतक जमाने वाले वह पहले बैट्समैन रहे।