/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/10/image-1625899600.jpg)
वेस्ट इंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी बाजीगरी दिखाई है। उसने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम से 7 ओवर में 24 रन नहीं बने। वो भी तब जब 6 विकेट हाथ में थे। मैच का मूमेंटम उनके साथ था। लेकिन, यही क्रिकेट का रोमांच है। वेस्ट इंडीज ने जिस जीत की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी, वो उसकी झोली में आ गिरी। वेस्ट इंडीज ने 5 T20 की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली।
मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। कैरेबियाई टीम को 150 रन के अंदर रोकने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की ताकत को देखते हुए 146 का लक्ष्य बड़ा नहीं था।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिरा। लेकिन उसके बाद 10.2 ओवर तक उसका स्कोर 4 विकेट पर 108 रन था। यानी जीत महज 38 रन दूर थी। हाथ में 6 विकेट बचे थे, और ओवर लगभग 10 बचे थे, इसलिए काम और भी आसान दिख रहा था। लेकिन, इसे हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ गया।
4 विकेट पर 108 रन बनाकर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले 6 विकेट सिर्फ 19 रन पर गिरे। नतीजा ये हुआ कि उसने जीता हुआ मैच गंवा दिया। पूरी टीम सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 18 रन से गंवा बैठी। ऑस्ट्रेलिया की जीत को हार में बदलने वाले कैरेबियाई गेंदबाज का नाम ओबेद मकॉए रहा, जिन्होंने मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हेडन वाल्श ने 3 विकेट लिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |