/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/17/01-1629187110.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पूरी होने से पहले ही भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया के जूनियर फीजियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस मैच को कैंसिल करना पड़ा। इ
स मैच को कैंसिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ। इंग्लैंड मीडिया और वहां कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा कि आईपीएल के चक्कर में यह टेस्ट कैंसिल किया गया। टीम इंडिया के कप्तान आरसीबी से जुड़ गए हैं और उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर रिऐक्ट किया है।
विराट कोहली ने यूएई पहुंचने के बाद कहा, 'निराशाजनक रहा कि हम जिस तरह से शेड्यूल से पहले यहां पहुंचे हैं, लेकिन जिस तरह से कोविड का असर दिख रहा है, चीजें काफी मुश्किल हैं। कभी भी कुछ भी हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि यूएई में आईपीएल अच्छी तरह से होगा और हम सेफ और सिक्योर एन्वॉयरमेंट बनाए रखने में कामयाब होंगे।' टीम इंडिया के जो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, उन्हें 14 सितंबर को मैच खत्म होने के बाद यूएई के लिए रवाना होना था।
पांचवां टेस्ट कैंसिल होने के बाद सभी खिलाड़ी समय से पहले अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ गए हैं। विराट और आरसीबी के उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज प्राइवेट जेट से यूएई पहुंचे। इस दौरान विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी थीं। विराट और सिराज छह दिन क्वारंटाइन पीरियड निकालने के बाद आरसीबी टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |