भारतीय क्रिकेट टीम के (Indian cricket team captain Virat Kohli) कप्तान विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 commune विवादों में घिर गया है. कोहली के रेस्टोरेंट पर आरोप लगे हैं कि यहां LGBTQ+ समुदाय के लोगों से भेदभाव होता है और उन्हें एंट्री की इजाजत नहीं है. विराट के इस रेस्टोरेंट की ब्रांच पुणे, दिल्ली औऱ कोलकाता में हैं. LGBTQIA+ समुदाय के अधिकारों की रक्षा करने वाले एक समूह ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ग्रुप Yes, We Exist के हवाले से जो पोस्ट वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है, LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में नो एंट्री, विराट पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनकी ज़ोमेटो (Zomato) लिस्टिंग कहती है कि स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है. हमने 2 हफ्ते पहले उनको मैसेज किया था. उनका कोई जवाब नहीं मिला. हमने उनके रेस्टोरेंट के पुणे ब्रांच से संपर्क किया, उन्होंने हमें फ़ोन पर बताया कि रेस्टोरेंट में प्रवेश केवल सिसजेंडर विषमलैंगिक (Entry to the restaurant is only for cisgender heterosexual couples) जोड़ों या सिसजेंडर महिलाओं के समूहों के लिए है. समलैंगिक जोड़े या समलैंगिक पुरुषों (Gay couples or groups of gay men are not allowed entry) के समूहों को एंट्री नहीं है. ट्रांस महिलाओं (Trans women) को उनके कपड़ों के अनुसार एंट्री दी जाती है.

 

ट्रांस महिलाओं को उनके कपड़ों को देखकर एंट्री दी जाती है. इस मसले पर जब हमने रेस्टोरेंट की दिल्ली ब्रांच से जवाब मांगा तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. कोलकाता ब्रांच ने हमें बताया कि यहां सबकी एंट्री है. हालांकि, जोमैटो पर जो उनका बुकिंग पेज है, वो कुछ और कहानी बयां कर रहा है. भारत में ऐसे फ़ैंसी रेस्टोरेंट, बार और क्लब में LGBTQ समुदाय के साथ अक्सर भेदभाव होता है. और विराट कोहली भी यही काम कर रहे हैं. इसके अलावा, इस ग्रुप ने यह भी कहा कि उसने जोमैटो को ईमेल कर पूछा है कि क्या उन्होंने विराट कोहली को “संवेदनशील करने का प्रयास” किया है.

LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों की वकालत करने वाले ग्रुप के आरोपों के बाद विराट कोहली की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है और ट्विटर यूजर्स ने इस मसले पर जोमैटो से भी ध्यान देने का अनुरोध किया है. हालांकि, Yes, We Exist द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में, वन8 कम्यून ने एक बयान जारी कर कहा, रेस्तरां चेन सभी लोगों का उनके लिंग और वरीयताओं के बावजूद स्वागत करने में विश्वास करता है. जैसा कि हमारे नाम से पता चलता है, हम अपनी स्थापना के बाद से हमेशा सभी समुदायों की सेवा में समावेशी रहे हैं.