/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/12/3-1678613152.jpg)
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक जड़ा है। अहमदाबाद में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने एक दमदार शतक जड़ा है।
उन्होंने 241 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। गौर हो कि किंग कोहली के बल्ले से पिछली बार नंवबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में शतक लगाया था। ऐसे में 3 साल बाद अहमदाबाद टेस्ट में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक जमाया है।
यह भी पढ़े : दिल्ली-गुरुग्राम के बीच 90 दिन के लिए बंद होगा एनएच 48, सफर पर निकलने से पहले देख ले वैकल्पिक रूट्स
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल में एक शानदार शतक जड़ा। यह शतक उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक रहा। कोहली ने रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद केएस भरत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। लंच ब्रेक से पहले दोनों ने बल्ले से शानदार योगदान दिया।
लंच ब्रेक के बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उनके शतक को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के 16 शतक पूरे हो चुके है। वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज 4 शतक दूर है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतक जड़े थे। गौरतलब हो कि किंग कोहली ने पिछले साल 2022 एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का 71वां शतक जड़ा था।
यह भी पढ़े : रमजान में नहीं सुन सकेंगे अजान! सरकार ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन
बता दें कि विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैचों में फ्लॉप नजर आए। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली ने 12 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली ने कुल 64 रनों की पारी खेली। वहीं, इंदौर टेस्ट में विराट के बल्ले से दोनों पारियों में 22 और 12 रन निकले, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट मैच में उन्होंने अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म कर लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |