/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/12/dailynews-1636735422.jpg)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने (Pakistan's fast bowler Hasan Ali dropped the catch of Matthew Wade) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच टपका दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।
हसन को लेकर पाकिस्तानी फैन्स के बीच काफी गुस्सा है, जिसके बाद से उनके शिया होने को लेकर भी खूब भद्दे कमेंट्स किए गए। हसन की हिन्दुस्तानी पत्नी को भी फैन्स ने खूब कोसा है। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं। साथी खिलाड़ी शादाब खान ने उन्हें चैम्पियन खिलाड़ी बताया है।
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी हसन अली की ट्रोलिंग को गलत बताया। इसके अलावा मैच के बाद कप्तान बाबर आजम ने अपनी स्पीच में बिना नाम लिए कहा कि कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएगा।
शादाब ने ट्विटर पर लिखा, 'हसन अली आप चैम्पियन हैं। पूरी टीम आपके साथ है। सभी फैन्स के लिए, हर इंसान मुश्किल समय से गुजरता है, हम सभी इंसान हैं और गलती कर सकते हैं। मत भूलिए हसन ने आपको जश्न मनाने के जो मौके दिए हैं, निजी हमले मत करिए। वह पाकिस्तान के लिए मैच विनर हैं।'
वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं नहीं चाहता हूं कि अब पूरा देश बेचारे हसन अली के पीछे पड़ जाए। मैं इससे गुजर चुका हूं, वकार यूनिस इससे गुजरे हैं। बाकी देशों में यह बस खेल है, अगले दिन लोग कहते हैं, अच्छी कोशिश की, खराब किस्मत, अगली बार के लिए शुभकामनाएं, आगे बढ़िए।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |