
संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल 2021 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ब्रिटिश मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली ने इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को इसकी जानकारी दे दी है। 34 वर्षीय मोईन अली ने अपने करियर में 64 टेस्ट खेले हैं। वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपना करियर जारी रखने के इच्छुक हैं और उनसे काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखने की भी उम्मीद है।
ऐसा लगता नहीं है कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे लेकिन उस पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |