पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (former cricketer Gautam Gambhir ) को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है।  मामले में डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान (DCP Central Shweta Chauhan)  ने कहा कि जांच चल रही है।  गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

मामले में डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।  धमकी आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर (Terrorist organization ISIS Kashmir )  की ओर से मिली है. जिसके बाद से गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा और पुख्ता की गई है। 

वहीं हाल ही में गौतम गंभीर ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर हमला बोला था।  पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और वह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके ‘‘बड़े भाई’’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं।  जिसके बाद गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बच्चों को सीमा पर भेजना चाहिए।