/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/23/01-1666511395.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022: श्रीलंका गेंदबाजों के आगे आयरलैंड ने किया सरेंडर, कुसल मेंडिस ने जड़ी फिफ्टी
वहीं भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस मैच में पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर्स और छह बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरे हैं।
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले रोहित शर्मा ने कही ऐसी बड़ी बात
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |