/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/23/01-1621781287.jpg)
सागर धनकड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार जेल में रहते हुए भी खुद को बाकी कैदियों से अलग समझता है। सुशील की सनक का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने कोर्ट में अर्जी दायर कर प्रोटीन डाइट उपलब्ध कराने की मांग की है।
इतना ही नहीं, कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से खौफजदा सुशील ने जेल में अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने और एकांत में रहने की मांग भी कोर्ट से की है। दरअसल सुशील कुमार गैंगस्टर काला जठेड़ी और नीरज बवाना के संपर्क में था।
आरोप है कि सुशील ही झटहेड़ी और नीरज बवाना को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज की जानाकरी देता था। पुलिस के मुताबिक 2018 से सुशील और गैंगस्टरों का गठजोड़ हुआ, लेकिन सागर धनकड़ की हत्या के दौरान सुशील ने नीरज बवाना और असौड़ा गैंग का सहारा लेकर काला झटहेड़ी के भतीजे सोनू को भी पीट दिया। जिससे काला झटहेड़ी और सुशील के बीच के रिश्तों में दरार आ गई।
पुलिस के मुताबिक, सुशील कुमार की भूमिका पूर्व MLA रामवीर शौकीन की तरह थी, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने गैंगस्टर भांजे नीरज बवाना के लिए काम कर रहा था। रामवीर शौकीन भी जेल में है। गैंगस्टर संदीप काला उर्फ काला झटहेड़ी और गैंगस्टर लारेंस विश्नोई एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच लोगों लारेंस विश्नोई, जगदीप जग्गू भगवानपुरिया, संपत मेहरा उर्फ काली राजपूत, राजू बसोदी और रविंद्र उर्फ काली शूटर को मकोका मामले में गिरफ्तार किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |