/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/1-1631083195.jpg)
क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने तलाक ले लिया है। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। इनकी शादी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी थी और अब तलाक होना लोगों को सकते में डाल रहा है।
धवन की पत्नी आयशा की ये दूसरी शादी थी। इस तरह दोबारा तलाक होने से वह काफी टूट गई हैं। इसका दर्द उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी झलक रहा है। यहां उन्होंने अपने दोनों बार के बुरे अनुभव को साझा किया है।
बीते लंबे समय से shikhar dhawan और aesha mukerji के बीच खटपट की खबरें समय-समय पर आती रहती थी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। अब इन अफवाहों पर आयशा की उस पोस्ट ने मुहर लगा दी, जो उन्होंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की। दोनों का सात साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है। पहले पति से आयशा की दो बेटियां हैं।
आयशा ने Instagram पर लिखा कि तलाक काफी गंदा शब्द था। वह लिखती हैं कि 'एक बार तलाक हो चुका है। जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है, लेकिन फिर मेरा दोबारा तलाक हो गया। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे नाकाम होने का अहसास हुआ। लगा कि मैं ही गलत कर रही हूं और अपने पेरेंट्स को निराशा के गर्त में ढकेल रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं। मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था।"
"अब आप कल्पना कर सकते हैं कि मुझे इससे दूसरी बार गुजरना पड़ रहा है। एक बार तलाक होने की वजह से मेरा बहुत कुछ दांव पर लगा था और मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब दूसरी शादी भी टूट गई तो यह सचमुच डरावना है। पहली बार में जो कुछ महसूस किया था वो सब आंखों के सामने फिर से तैरने लगे। डर, नाकामी और निराशा पिछली बार से 100 गुना ज्यादा है।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |