/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/02/DAILYNEWS-1669961721.jpg)
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पास है। बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान आते ही एक बड़ा फैसला लिया कि वो अपनी पूरी मैच फीस को पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे। स्टोक्स के इस कदम से पाकिस्तान में उनको लेकर सम्मान बढ़ गया है और इसकी जुबानी रखा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने। साथ ही अफरीदी ने भारत की तारीफ भी की।
यह भी पढ़े : वरमाला के दौरान स्टेज पर दुल्हन को किस करने वाले दूल्हे के खिलाफ पुलिस में शिकायत
शाहिद अफरीदी ने बेन स्टोक्स के सराहनीय कदम की तारीफ करते हुए कहा कि ये और भी होना चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब एक दूसरे के और करीब हैं और उनमें अच्छी दोस्ती भी है। अफरीदी ने इसी बीच उस वाकये का जिक्र किया जब वो भारतीय जमीन पर विश्व कप में अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे और यहां उनको जैसा सम्मान मिला उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे।
यह भी पढ़े : 15 दिन बाद लग रहा है मलमास, शुभ कार्य रहेंगे वर्जित, अभी निपटा लें अपने शुभ काम
अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत के दौरान कहा, "मेरा इसमें हमेशा भरोसा रहा है। जब हम विश्व कप के लिए भारत गए थे। मैं वहां अपनी टीम का कप्तान था। और मैंने कहा है कि जैसा सम्मान उस समय हमको भारत में मिला था, वैसा सम्मान हमको यहां पाकिस्तान मेंं भी नहीं मिला है। ये एक सकारात्मक संदेश था, खासतौर पर उस समय जब शंकाएं थीं कि हम वहां खेलने जा भी पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़े : आरबीआई ने चार शहरों में लॉन्च किया e-Rupee, जानिए कैसे करेगा काम
अफरीदी ने आगे कहा, "एक एथलीट के रूप में पूरी दुनिया की नजर आप पर होती है और आप अपने देश के सम्मान व इज्जत को बरकरार रखना चाहते हैं। बेन स्टोक्स ने जो किया वो शानदार है, ऐसी चीजें आगे और होनी चाहिए क्योंकि अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच और अच्छी दोस्ती है।"
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |