/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/04/dailynews-1630772335.jpg)
लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक पूरा किया. वहीं विदेशी सरज़मीन पर रोहित का यह पहला शतक है. उन्होंने 204 गेंदों में एक छक्के और 12 चौके की बदौलत ओवल टेस्ट में शतक जड़ा. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. दोनों बल्लेबाजी क्रीज पर जमे हुए थे.
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 206 रन हो गया है. भारत ने ओवल में टेस्ट में अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है, और इसका पूरा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. रोहित 105 रनों पर नाबाद हैं. वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 53 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |