टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी ऋतिका सजदेह के साथ करीना कपूर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' के 'बिल्लो नी तेरा लाल घाघरा' पर थिरकते हुए नजर आए, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

ये भी पढ़ेंः 'सर' जडेजा फिर बने सुपरमैन, हवा में उड़ते हुए लिया हैरतअंगेज कैच, VIDEO हो रहा है वायरल


दरअसल रोहित शर्मा इस वक्त अपने साले कुणाल सजदेह की शादी में बिजी हैं। इसके चलते उन्होंने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले वनडे से भी किनारा कर लिया था। हालांकि उनके डांस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने क्लास लगा दी। फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि ना तो बैटिंग आती न ही डांस। वहीं एक फैन ने लिखा कि बेशर्म कप्तान, वर्ल्ड कप से पहले एक अहम वनडे सीरीज स्किप कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने जमकर होली खेली थी। इसका वीडियो शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। गिल के पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा डांस करते नजर आए थे। 

ये भी पढ़ेंः #IPL2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया, अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान


साल 2021 में रोहित ने श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर के साथ 'शहरी बाबू' गाने पर डांस किया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस की जमकर तारीफ की थी। आपको बता दें कि दूसरा वनडे मैच में 19 मार्च को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। उनके टीम में वापसी करते ही प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं। कप्तान रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। पहले वनडे मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।