/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/0000-1630909054.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस, बल्कि अपनी लाइफ पार्टनर रितिका सजदेह का भी दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरे पारी में शानदार शतक लगाया। ये उनके करियर की 8वीं और विदेशी धरती पर पहली टेस्ट सेंचुरी है। सबसे खास बात ये रही कि रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना सैंकड़ा पूरा किया।
रोहित शर्मा ने जैसे ही सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही ओवल स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ रितिका सजदेह खूशी से झूम उठीं और अपने पति को फ्लाइंग किस दे दिया। ये खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया।
इस शतक को लेकर एक क्रिकेट फैन ने ट्विटर पर लिखा,'बेहद खूबसूरत, विदेशी सरजमीं पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा का शानदार शतक। रोहित अपनी वाइफ रितिका सजदेह को कभी निराश नहीं करते जब वो स्टेडियम में होती हैं।'
रोहित शर्मा के इस शानदार शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने 'हिटमैन' को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। कप्तान विराट कोहली भी खुशी से झूम उठे और तालियां बजाने लगे।
इसके बाद रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। वो ओली रॉबिंसन की गेंद पर एक गलत शॉट खेल गए और क्रिस वोक्स के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। रोहित ने 256 गेंदों में 14 चौके और सिक्स की मदद से 127 रन की बेहतरीन पारी खेली।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |