
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ने बुधवार को ‘एमआई एमिरेट्स’ और एमआई केप टाउन के रूप में दो नयी फ्रेंचाइजी टीमों का अनावरण किया। रिलायंस ने बताया कि एमआई एमिरेट्स संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अंतरराष्ट्रीय टी20 लीग में खेलेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में खेलने वाली टीम का नाम एमआई केप टाउन होगा।
????????
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 10, 2022
Presenting @MICapeTown & @MIEmirates ??#OneFamily #MIemirates #MIcapetown @EmiratesCricket @OfficialCSA pic.twitter.com/6cpfpyHP2H
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रमंडल: बर्मिंघम में पदक जीतने पर पति कार्तिक ने की दीपिका की तारीफ, कही ऐसी बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कहा, मुझे एमआई एमिरेट्स और एमआई केप टाउन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह हमारे मुंबई इंडियन्स परिवार के सबसे नए सदस्य हैं। हमारे लिए एमआई क्रिकेट से कहीं अधिक है।
ये भी पढ़ेंः शोएब अख्तर की छठी बार हुई घुटनों की सर्जरी, कहा - 'तकलीफ में हूं, आपकी दुआएं चाहिए, वीडियो हुआ वायरल
उन्होंने आगे कहा कि यह सपने देखने, निडर होने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की क्षमता का प्रतीक है। मुझे यकीन है कि एमआई एमिरेट्स और एमआई केप टाउन दोनों समान मूल्यों को अपनाएंगे और एमआई की वैश्विक क्रिकेट विरासत को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |