/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/01/01-1677668628.jpg)
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज टेस्ट की दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन देखते रह गए। अश्विन ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दिल्ली में खेले गये दूसरे टेस्ट में कुल छह विकेट हासिल किये थे। उन्होंने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को चलता करने के बाद एलेक्स कैरी का विकेट लिया। दूसरी पारी में उन्होंने स्मिथ और मैट रेनशॉ को आउट करने के अलावा ट्रैविस हेड का बहुमूल्य विकेट लिया था।
ये भी पढ़ेंः क्रिकेट फैंस को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के यॉर्कर किंग बुमराह को लेकर आई ऐसी बुरी खबर
7 दिन में खत्म ही एंडरसन की बादशाहत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार अश्विन 864 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गये, जबकि पिछले हफ्ते शीर्ष पर पहुंचे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (859) दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। अश्विन ने शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बनने की उपलब्धि सबसे पहली बार 2015 में हासिल की थी और उसके बाद से वह कई बार नंबर एक पर पहुंच चुके हैं। इसी बीच, अश्विन के साथी हरफनमौल रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में मैच-जिताऊ प्रदर्शन के दम पर गेंदबाजों की सूची में एक पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर आ गये हैं। बता दें कि जेम्स एंडरसन सात दिन पहले ही टेस्ट के नंबर वन बॉलर बने थे।
ये भी पढ़ेंः ये क्याः 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, पूरी टीम 10 रन पर ऑल आउट, 2 गेंदों में जीती विपक्षी टीम
अब अश्विन के निशाने पर हैं कुंबले
इस बीच एक चौंकाने वाली बाद भी सामने आई है, जो कि आर अश्विन और अपने जमाने के फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले के बीच है। दरअसल अश्विन ने 170 टेस्ट पारियों में 463 विकेट लिए हैं। वहीं कुंबल ने भी 463 विकेट चटकाने के लिए 170 पारियां खेली हैं। आपको बता दें कि एक पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वक्त अनिल कुंबले के नाम है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है इंदौर टेस्ट में अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। नागपुर टेस्ट में भी अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इस वक्त कुंबले और अश्विन 25 बार 5-5 विकेट लेकर बराबरी पर जमे हुए हैं। वहीं कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 111 विकेट झटके हैं, ऐसे में अश्विन ये रिकॉर्ड तोडऩे से महज 9 विकेट पीछे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |