/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/08/dailynews-1636360833.jpg)
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Afghanistan spinner Rashid Khan) टी-20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट ( Fastest bowler to take 400 wickets in T20 cricket) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi) में रविवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill ) का विकेट चटकाते ही उनके नाम यह उपलब्धि दर्ज हो गई. राशिद ने यह कारनामा करने के लिए महज 289 टी-20 मैच खेले.
टी20 क्रिकेट में 400 विकेट (400 wickets in T20 cricket) लेने वाले राशिद चौथे गेंदबाज हैं. हाल ही में रिटायर्ड हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (West Indies all-rounder Dwayne Bravo achieved the feat of taking 400 wickets first in T20 cricket) ने टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 400 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. यहां तक पहुंचने के लिए ब्रावो को 364 मैच खेलने पड़े थे. ब्रावो के बाद इमरान ताहिर ने 320 मैचों में और सुनील नरेन ने 362 में अपने-अपने 400 विकेट पूरे किए. राशिद के नाम टी-20 क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2018 में उन्होंने टी-20 में 96 विकेट चटकाए थे. एक कैलेंडर ईयर में किसी गेंदबाज के नाम टी-20 क्रिकेट में यह सबसे ज्यादा विकेट हैं.
वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही राशिद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. यह मुकाम उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान हासिल किया था. टीम साउथी, शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा के बाद वे चौथे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 विकेट दर्ज हैं. 200 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले गेंदबाजों में राशिद दूसरे सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज हैं. राशिद का इकोनॉमी रेट 6.34 है. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |