पाकिस्तानी टीवी चैनल पीटीवी (Pakistani TV channel PTV)  के साथ विवाद में पडऩे के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लाइव शो में बेइज्जती करने के बाद टीवी चैनल ने अब पूर्व तेज (TV channel has now sent a defamation notice of 100 million (Rs 10 crore) to former fast bowler Akhtar after) गेंदबाज अख्तर को 100 मिलियन (10 करोड़ रुपये) का मानहानि नोटिस भेजा है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अख्तर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (Akhtar had arrived as a guest on an Indian TV channel in Duba) के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले से पहले दुबई में एक भारतीय टीवी चैनल में बतौर गेस्ट पहुंचे थे और इससे पाकिस्तानी चैनल को बहुत नुकसान हुआ. चैनल ने साथ ही कहा कि अख्तर ने (Akhtar had resigned from PTV Sports on air) पीटीवी स्पोर्ट्स से ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था, जो न केवल दोनों के बीच हुए करार का उल्लंघन है, बल्कि इससे पीटीवी को बड़ा नुकसान भी हुआ है.

पीटीवी ने रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) के नाम से मशहूर को अख्तर को भेजे नोटिस में कहा, करार के क्लॉज-22 के तहत, दोनों पार्टी को तीन महीने की लिखित नोटिस या उसके एवज में भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार होगा, जबकि, शोएब अख्तर ने 26 अक्टूबर को ऑन एयर इस्तीफा दे दिया. इस कारण पीटीवी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.

पीटीवीसी मैनेजमेंट को बिना किसी पूर्व सूचना के अख्तर टी20 विश्व कप प्रसारण के दौरान दुबई से चले गए. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  के साथ एक भारतीय टीवी शो में लगातार लाइव डिस्कशन में शामिल होते रहे. इससे भी पीटीवी को नुकसान हुआ.

नोटिस में अख्तर को पीटीवीसी द्वारा नुकसान के रूप में 100 मिलियन की राशि के साथ-साथ 3333000 रूपए के भुगतान के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने टी20 विश्व कप के दौरान अख्तर पीटीवी के स्पोर्ट्स शो पर एक डिबेट में हिस्सा ले रहे थे. नौमान नियाज इस शो के एंकर थे और इसी दौरान एंकर ने ऐसा कुछ कहा था, जिस पर अख्तर गुस्सा में आए थे और उन्होंने ऑन एयर ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में एंकर नियाज ने अख्तर से माफी भी मांग ली थी.