पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का नया कप्तान (New captain of Australia's Test team) बनाया गया है जबकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith has been appointed as the new vice-captain)  को नया उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. टिम पेन (Tim Paine ने हाल ही में विवाद में फंसने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ये दोनों नियुक्तियां हुई हैं. 

पेन ने कुछ ही दिन पहले एक महिला को अश्लील फोटो (Sending obscene photos and messages to a woman) और मैसेज भेजने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से ये खबरें थी कि कमिंस अगले कप्तान हो सकते हैं.  कमिंस और स्मिथ का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की  समिति ने कप्तान और उपकप्तान पद के लिए इंटरव्यू भी लिया है.इन दोनों के नामों को गुरुवार को सीए को बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी.

कमिंस के कप्तानी के अनुभव की बात की जाए तो उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की वनडे टीम की कप्तानी की है. उन्होंने चार मैचों में टीम की कप्तानी की थी. कमिंस कप्तान बनने से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को एशेज सीरीज से पहले कबूल कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं वही लीडरशिप टीम को दे सकूंगा जो इतने वर्षों से टिम पेन टीम को दे रहे थे. मेरे और स्मिथ के कप्तान हैं और हमारे पास कुछ शानदार सीनियर खिलाड़ी हैं साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी भी आ रहे है जो इस ग्रुप को काफी मजबूत बनाते हैं. ”

स्मिथ पहले टीम के कप्तान थे लेकिन 2018 में बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था और फिर टिम पेन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब स्मिथ एक बार फिर लीडरशिप रोल में लौटे हैं और इससे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “मैं टीम की लीडरशिप में लौट कर काफी खुश हूं. मैं पैट कमिंस की मदद करने को तैयार हूं. पैट कमिंस और मैं काफी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं इसलिए हम एक दूसरे की शैली को जानते हैं.”