पाकिस्तान ने भारत को एक बार फिर धमकी दी है। दरअसल इस बार ये धमकी बॉर्डर पर जंग के लिए नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दी गई है। पाकिस्तान का कहना है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी। बताया गया है कि पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका या बांग्लादेश में खेलना चाहती है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी : एक्ट्रेस रश्मिका मधाना और तमन्ना भाटिया संग बॉलीवुड सितारों का दिखेगा जलवा


पाकिस्तान का कहना है कि अगर टीम इंडिया इस साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप 2023 के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के मैच खेलने भारत में नहीं आएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के एक सूत्र का कहना है कि हां, हम सोच रहे हैं कि अगर बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी तो हम 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। हम चाहते हैं कि श्रीलंका या बांग्लादेश हमारे मैचों की मेजबानी करें। हम चाहते हैं कि वहां खेलें, लेकिन भारत में नहीं।

ये भी पढ़ेंः गजबः IPL खेलते-खेलते ये ऑलराउंडर बन चुका है अरबपति, कमाई जानकर आ जाएंगे चक्कर


बता दें कि पाकिस्तान इस साल एशिया कप 2023 का मेन होस्ट है, लेकिन भारत के अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की संभावना है। इस बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के तहत होने वाले 48 मैचों के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए हैं। हर एक वेन्यू पर 4 मैच कराए जा सकते हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है, जबकि भारत और पाकिस्तान का मैच दिल्ली या चेन्नई में कराया जाना तय किया गया है। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए जो 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए हैं, वह अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, राजकोट, गुवाहाटी, इंदौर, कोलकाता, बेंगलुरु, धर्मशाला, हैदराबाद और लखनऊ हैं। फाइनल अहमदाबाद और एक सेमीफाइनल मुंबई में हो सकता है। दूसरा सेमीफाइनल कहां होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।