सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।  जोकोविच ने ज्वेरेव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज कर कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के अपने सपने को पूरा करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।  

इसके अलावा जोकोविच ने ज्वेरेव से ओलंपिक 2020 में मिली हार का बदला भी ले लिया।  नोवाक जोकोविच का गोल्डन ग्रैंडस्लैम का सपना ज्वेरेव ने ही तोड़ा था।  अब जोकोविच फाइनल में दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। 

इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फार्म में हैं।  जोकोविच 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं।  

रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं. कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के सपने को पूरा करने के लिये उन्हें फाइनल में जीतने होंगे।