/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/07/04/daily-news-logo-1499166772.jpg)
गुवाहाटी । रैकेट एंड बाल्स टेनिस एसोसिएशन क्रीड़ा भारती के सहयोग से आगामी 29 अक्टूबर से प्रथम नार्थ ईस्ट ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है ।
रैकेट एंड बाल्स टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलोक कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी ।
3 नवंबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के करीब तीन सौ खिलाडी भाग लेंगे ।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लडके-लडकियों के बीच अंडर-10, अंडर-12, अंडर- 14 और अंडर -18 आदि स्पद्धांएं खिलाई जाएंगी । विजेता खिलाडियों में कुल 15 लाख रुपए की नकदी के अलावा मेडल, प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |