गुवाहाटी । रैकेट एंड बाल्स टेनिस एसोसिएशन क्रीड़ा भारती के सहयोग से आगामी 29 अक्टूबर से प्रथम नार्थ ईस्ट ओपन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है । 

रैकेट एंड बाल्स टेनिस एसोसिएशन के सचिव अलोक कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी । 

3 नवंबर तक चलने वाले  इस चैंपियनशिप में  देश के विभिन्न राज्यों  के करीब तीन सौ  खिलाडी  भाग लेंगे । 

श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लडके-लडकियों के बीच अंडर-10, अंडर-12, अंडर- 14 और अंडर -18  आदि स्पद्धांएं खिलाई जाएंगी  । विजेता खिलाडियों में कुल 15 लाख रुपए की नकदी के अलावा मेडल, प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा ।