/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/09/05/bronze-medal-1504621186.jpg)
नलबाड़ी। गुवाहाटी स्थित तरुण राम फुकन इंडोर स्टेडियम में गत दिनों आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर कुंग फू प्रतियोगिता में ज्योति स्मृता डेका ने कांस्य पदक जीतने में सफल रही । नलबाड़ी जिला के खातझारा निवासी जयंत डेका को पुत्री ज्योति स्मृता डेका को 48 किलोग्राम शाखा में यह सफलता मिली है ।
मालूम को कि ज्योति स्मृता आनंद विद्या निकेतन स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा है । उनकी इस सफलता पर नलबाड़ी की विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि ज्योति स्मृता ने मिक्स मार्शल आर्ट को बढावा देने पर यबल दिया । मिक्स मार्शल आर्ट को महिला आत्मरक्षा का कवच माना जाता है और इसको बढावा देने से नारी शक्ति अधिक मज़बूत होगी ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |