इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा करने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा कि खेल में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए खिलाड़ियों को कभी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

 हफीज (Mohammad Hafeez)  ने संन्यास की घोषणा करने के बाद लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह अपने इस रुख पर कायम हैं कि मैच फिक्स करने वाले और देश को धोखा देने वाले खिलाड़ी को कभी खेलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा, 'मेरे लिए करियर की सबसे बड़ी निराशा और पीड़ा तब थी जब मैंने और अजहर अली ने इस मुद्दे पर सैद्धांतिक रवैया अपनाया लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने हमें बताया कि अगर हम नहीं खेलना चाहते तो कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन संबंधित खिलाड़ी खेलेगा।'

हफीज (Mohammad Hafeez) ने स्पष्ट किया कि उनके संन्यास का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के इस रुख से कोई लेना देना नहीं है कि उन्हें और शोएब मलिक को 2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं 2019 विश्व कप से संन्यास के बारे में सोच रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी और कुछ शुभचिंतकों ने मुझे खेलते रहने के लिए मनाया। 

लेकिन मैं तभी से इस बारे में सोच रहा था। जहां तक इस बात का सवाल है कि रमीज (Rameez Raja'  ने क्या कहा या महसूस किया तो यह उनका निजी नजरिया है और मैंने हमेशा आलोचकों का सम्मान किया है। मेरा तरीका मैदान पर उतरकर उन्हें जवाब देना है। मैं बोर्ड में किसी ने नाराज नहीं हूं। '

हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा कि वह बिना किसी मलाल के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। इस सीनियर खिलाड़ी ने हालांकि स्वीकार किया कि वह टी20 विश्व कप के बाद से पीसीबी प्रमुख से मिलने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'रमीज ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मैं पीएसएल और केंद्रीय अनुबंध में अपने वर्ग के बारे में बात करना चाहता हूं। लेकिन जब मैं 31 दिसंबर को अंतत: उनसे मिला तो मैंने उन्हें कहा कि मैं सिर्फ उन्हें संन्यास के अपने फैसले के बारे में सूचित करना चाहता था।'

ऐसा रहा हफीज का प्रदर्शन

हफीज ने पाकिस्तान टीम के लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 शतकों की मदद से 3652 रन बनाने बनाए हैं। इसके अलावा हफीज ने इंटरनेशनल टेस्ट में 53 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 218 वनडे में 11 शतकों की मदद से 6614 रन बनाए और 139 विकेट भी चकटाए हैं। इसके अलावा हफीज ने 119 टी-20 मुकाबलों में 2514 रन बनाए और 61 विकेट लिए हैं।