'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट रहे रैपर एमसी स्टेन और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा फराह खान की पार्टी में शामिल होने के बाद अच्छे दोस्त बन गए। जिसके बाद अब सानिया ने एमसी स्टेन को 1.21 लाख रुपए के कुछ महंगे तोहफे दिए हैं। उन्होंने सानिया द्वारा दिए गए सभी गिफ्ट्स की एक फोटो शेयर की, जिसमें 91,000 रुपये के नाइकी के जूते और 30,000 रुपये के सनग्लासेस शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः ये है 450 कमरों वाला दुनिया सबसे भूतिया होटल, दीवारों से आती अजीब गंध, ठहरने पर भूत नोच लेते शरीर


कुल मिलाकर सानिया ने उन्हें 1.21 लाख रुपये के गिफ्ट दिए और रैपर ने उन्हें धन्यवाद दिया। रैपर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की इस बात की जानकारी दी है। स्टैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों तोहफों की एक फोटो शेयर की है। इस स्टोरी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तेरा घर जाएगा इसमें'। साथ ही रैपर ने इसके लिए सानिया मिर्जा को 'आपा' बताते हुए थैंक्यू भी कहा है। 

ये भी पढ़ेंः 21 वर्ष की आयु में कैसे दिखते होंगे भगवान श्रीराम, एआई ने बनाई ये सुंदर तस्वीर


पिछले महीने की 5 तारीख को भारतीय टेनिस आइकन सानिया मिर्जा अपना आखिरी मैच हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेलती नजर आईं थी। बिग बॉस 16 के विजेता और रैपर एमसी स्टैन को इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। स्टैन आए और उन्होंने वहां परफॉर्म किया और सानिया के करियर का जश्न भी मनाया।